एंबुलेंस नहीं आई तो बाइक पर बांधी खाट, वायरल हो रहा वीडियो | Madhya Pradesh Dewas Viral Video

2021-10-18 380

बाइक पर खाट, खाट पर मरीज। चौंक गए ना आप। चौंकिए मत ऐसी तस्वीरें तो आपने कई देखी होंगी। इस बार भी देख लिया तो क्या अलग देखा। लेकिन हां इस तस्वीर में आपको देखना होगा वो दर्द जो ये गर्भवती महिला बर्दाश्त कर रही है। एक तो सिस्टम से मिला दर्द और दूसरा सेहत का दर्द। ये वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जिसके बाद मध्यप्रदेश के देवास में स्वास्थ्य सुविधाओं पर लोग थू-थू कर रहे हैं। यहां एक व्यक्ति गर्भवती महिला को अपने बाइक पर खाट बांध कर लेटा कर लाया।वीडियो सतवास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। इसी वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन की तरफ से सफाई आई और वो कुछ ऐसी थी।